Chandauli News: शांतिभंग की आशंका में मृतक के नाम कोर्ट का नोटिस , परिवार व गांव के लोग हैंरान

चंदौली । लोकसभा चुनाव के दौरान मृतक व्यक्ति के नाम शांतिभंग का नोटिस भेजकर मजिस्ट्रे के समक्ष पेश होने का हुक्म दिया गया हैं । एसडीएम कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद परिवार और गांव के लोग हैंरान है। पुलिस की कार्यशैली की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही हैं। बता दे कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद गांव के स्व. अरविंद सिंह के घर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में नोटिस भेजकर कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है। जिसकी मृत्यु चार साल पूर्व हो चुकी है।
नोटिस में 20 लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें जनार्दन सिंह, अरविंद सिंह, अभय सिंह, बंश बहादुर सिंह, आकाश सिंह, रोहित सिंह, रतन सिंह, अशोक सिंह, रिक्कू सिंह, मनोज सिंह, काशीनाथ, राजेंद्र केशरी, उपेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र चौरसिया, बीरेंद्र बिंद, शांतनु राम, धर्मेंद्र राम, बबलू चौरसिया, महेंद्र राम और धनंजय कुमार के नाम दर्ज हैं।
इनमें अरविंद पुत्र जगदीश की जुलाई 2020 में मौत हो चुकी है। नोटिस मिलने के बाद परिजन ही नहीं, गांव के लोग भी हैरान हैं। सीओ सदर राजेश राय का कहना है कि इसकी जांच कराकर मृतक का नाम सूची से हटाया जाएगा।