उत्तर प्रदेश
Varanàsi : आईएमए के सभागार में आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

वाराणसी । डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा माह-ए-रमजान, होली तथा ईद पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं पुलिस का सहयोग प्रदान करते हुए उक्त पर्व/त्यौहार को सकुशल समपन्न कराये जाने हेतु आई0एम0ए0 चेतगंज सभागार में पीस कमेटी के सदस्यो के साथ गोष्ठी आहूत की गई उक्त गोष्ठी में श्री गौरव वंशवाल, श्री धनन्नजय मिश्र, स0पु0आ0, दशाश्वमेध, श्रीमती प्रज्ञा पाठक, स0पु0आ0 कोतवाली, श्री गौरव कुमार, स0पु0आ0 चेतगंज उपस्थित रहें। जिसमें पीस कमेटी के सदस्यो की सम्स्यायों पर चर्चा किया गया तथा उपस्थित अधिकारीगण को तत्काल सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।