Varanasi News: लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नद्दा काशी में , लिया बाबा काल भैरव का आशीर्वाद

वाराणसी । लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में 57 सीटों पर होने वाली लड़ाई के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा काशी पहुंचे । उन्होंने सर्व प्रथम बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे वहा काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आरती उतरी और आशीर्वाद लिया । बाबा के पुजारियों ने उनका तिलक लगाकर और उनको आशीर्वाद स्वरुप फूलों की माला पहनाया। इसके बाद जेपी नड्डा ने वही बुरी नजर बाधा से खुद को बचाने के लिए खुद को झड़वाया भी।
मंदिर की परिक्रमा करके जेपी नड्डा बाहर आए तो उन्होंने निकलते ही एक चाय की दुकान पर खड़े होकर चाय की चुस्की भी ली और कार्यकर्ताओं के अलावा लोगों से बातचीत भी की। इस बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि वह बाबा काल भैरव के मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं और तीसरी बार भी देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा और 400 पर भी होगा।