Varanasi : मात्र दो घंटे में कोतवाली पुलिस गुम हुए 15 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । कोतवाली पुलिस टिम ने गुम हुए 15 वर्षीय बालक को बड़ी बाजार जैतपुरा से बरामद कर बच्चे के पिता को सुपुर्द किया , पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य से क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट/अपहरण की घटनाओ के सफल अनावरण एवं अपहृतों/गुमशुदा बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 15 वर्षीय गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर बच्चे के पिता को थाने पर बुलाकर सुपुर्द किया गया। बच्चे के पिता बहुत खुश हुए एवं थाना कोतवाली पुलिस का आभार प्रकट किया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार 02.जून को 15 वर्षीय बालक जो मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था और घर से वापस नही आया जिसके सम्बन्ध में मंगलवार 03.जून को समय लगभग 18.00 बजे थाना कोतवाली पर प्रा० पत्र प्राप्त हुआ, जिस पर प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक कर व लोगो से पूछताछ कर गुमशुदा बालक को मात्र 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर बच्चे के पिता को थाने पर बुलाकर सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 पियूष कुमार, चौकी प्रभारी अमियामण्डी,हे0का0 जितेन्द्र यादव शामिल रहे ।