उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : हज यात्रा के लिए 273 जायरीन मदीना रवाना , 14 मई तक 20 फ्लाइट में जाएंगे हजयात्री

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । सऊदी एयर लाइंस की फ्लाइट रविवार की देर रात लखनऊ एयरपोर्ट से 273 जायरीन हज के मुकद्दस को लेकर मदीना के लिए रवाना हुई । उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के को-ऑडिनेटर अरमान अहमद के अनुसार रविवार की रात में दूसरी फ्लाइट से जायरीन हज के लिए रवाना हुए। 29 अप्रैल से शुरू हज सफर पर पहली बार सबसे ज्यादा बनारस के जायरीन गए हैं। सबसे ज्यादा बनारस के 273 जायरीन गए हैं। 12, 13 और 14 मई की फ्लाइट से भी बनारस के जायरीन जाएंगे। पूर्वांचल भर के जायरीन के जाने का सिलसिला जारी है। अंतिम दिन 14 मई को तीन फ्लाइटें जाएंगी। उन्होंने बताया कि 18 दिनों में कुल 20 उड़ानें मदीना के लिए उड़ान भरेंगी।

