उत्तर प्रदेशचंदौली

चन्दौली पुलिस व स्वाट , सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में 520.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दौली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो लगजरी गाडियो मे अवैध अंग्रेजी शराब लादकर हरियाणा से ला रहे है जिनको बिहार ले जाया जा रहा है। इस सुचना पर चन्दौली पुलिस थाना चन्दौली के सामने हाइवे ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान कुछ समय पश्चात दोनो गाड़ीया आ गयी जिनको रुकवाकर चेक किया गया तो फोर्ड फिगो जिसका नम्बर HR10AA9542 है चालक की पहचान संजय पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ऋषि कालोनी मकान न0 817/3 थाना सेक्टर 27 जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र 40 वर्ष तथा ड्राइवर के बगल वाली सीट मे बैठे व्यक्ति की पहचान नाम रोहन पुत्र कृष्णा निवासी मम्बेवा थाना बेयरी जनपद झझर हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष के रुप में हुई।

Advertisements

उक्त गाडी को चेक किया गया तो कुल बोतल 750 ML रायल ग्रीन विस्की कुल बोतल 420 व लीटर(315) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। दुसरी गाड़ी HR51CC9237 के चालक की पहचान राजेश S/O सुरेन्द्र सिंह R/O मम्बेवा थाना बेयरी जनपद झझर हरियाणा उम्र करीब 26 वर्ष के रुप में हुई। उक्त गाड़ी की तलाशी मे कुल 1140 बोतल 180 ML अग्रेंजी रायल ग्रीन विस्की कुल मात्रा 205.92 लीटर बरामद हुआ। कुल 520.92 लीटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 30/2025 धारा 60/63 EX ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुछताछ के दौरान अभियुक्तो ने सामूहिक रुप से बताये कि यह शराब हमलोग हरियाणा के सोनीपत से सस्ते दाम पर खरीद कर ला रहे थे जिसको बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे। आप लोगो द्वारा पकड लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ.नि.रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी
का. विजय कुमार का.ओम प्रकाश पाण्डेय ,स्वाट/सर्विलांस-उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम
हे0का0 अरविंद भारद्वाज
हे0का0 राणा प्रताप सिंह
हे0का0 आनंद सिंह हे0का0 रामानंद यादव हे0का0 बिजेंद्र सिंह हे0का0 प्रेम यादव हे0का0 मंटू सिंह का0 अजीत कुमार सिंहका0 नीरज कुमार मिश्रा
का0 मनोज कुमार यादव शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button