Mirzapur News: अज्ञात कार सवार बदमाशो ने सर्राफा व्यवसाई को मारी गोली , पुलिस जांच में जुटी

मिर्जापुर । मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में सोमवार शाम अज्ञात कार सवारों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है की दारानगर निवासी सर्राफा व्यापारी अजय कुमार केसरी 26 वर्ष अपने भाई अजीत कुमार केसरी 24 वर्ष पुत्र महावीर के साथ अपनी कार से प्रतिदिन की भांति शाम दुकान बंद करके अपने घर दारानगर जा रहे थे कि जैसे ही कलवारी बाजार से करीब दो किलोमीटर आगे धुरकर गांव के समीप पहुंचे कि अज्ञात कार सवार बदमाशों ने कार को रोक कर हाथापाई करने लगे हाथापाई करने पर अजीत को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अपने छोटे भाई के साथ मारपीट करता देखा जब अजय कुमार केसरी ने विरोध किया तो अज्ञात कार सवारों ने अजय कुमार केसरी को गोली मार दी। साथ ही साथ अज्ञात कार सवारों ने अजीत को भी हाथापाई कर जख्मी कर दिया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।