उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News: तेज आंधी के चलते पीपल का पेड़ गिरने से पूर्व प्रधान की मौत बीड़ीसी सहित छह घायल

गाजीपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के चितवनपट्टी गांव में अचानक तेज हवा के साथ आंधी के चलते बहुत ही पुराना पीपल का पेड़ गिरने से पूर्व प्रधान 52 वर्षीय शंभू यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, बीडीसी सहित छह लोग घायल हो गए। हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव मंगल यादव 45 वर्ष, सगीना यादव 60 वर्ष अनुरुद्ध यादव 65 वर्ष राजेश यादव 27 वर्ष घायल हो गए जिनमे दो अज्ञात लड़की भी शामिल हैं। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया और घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया ।