Varanàsi : पुलिस से नाराज महिला ने थाने पर किया हंगामा , महिला दरोगा पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

वाराणसी । रामनगर पुलिस से नाराज महिला ने थाने पर जमकर हंगामा किया । महिला का आरोप हैं कि पुलिस न तो मुकदमा कायम कर रही हैं और न तो हमलावरों की गिरफ्तारी ।मिला खबर के अनुसार मंगलवार को दोपहर में रामनगर थाने के पीछे पटहारी टोला निवासी रेखा प्रजापति ने बताया कि उसके पुत्र को सब्जी मंडी के कुछ दबंग सब्जी विक्रेताओं ने मारपीट कर घायल कर दिया । जब वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची तो न तो उसका मुकदमा दर्ज किया गया और न ही उसके पुत्र का मेडिकल कराया गया । ऊपर से उसके विरुद्ध ही पुलिस ने आरोपियों के कहने पर मुकदमा दर्ज कर दिया । उक्त महिला ने बताया कि सन 2022 में इन्हीं दबंगों की पिटाई से उसके पति की मौत हो चुकी है।जिसका मुकदमा थाने में दर्ज कराया था ।उसका मुकदमा अभी भी जिला न्यायालय में चल रहा हैं। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। जबकि दूसरे को उसने जेल नहीं भेजा । उसके बारे में जब वह थाने में पूछने के लिए गई तो पुलिस ने उन्हें उसके पुत्र को थाने में बिठा दिया । वह उसको प्रताड़ित कर रहे हैं।उक्त महिला जानना चाह रही थी कि उसके पति के मौत में शामिल जो दूसरा आरोपी है उसको पुलिस जेल क्यों नहीं भेज रही हैं।तो वहीं दूसरी ओर उसके पुत्र को पीटने वाले भी खुलेआम घूम रहे है। वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए गई तो उसका मुकदमा पुलिस नहीं दर्ज किया ।उल्टे उसके ही विरुद्ध आरोपियों के कहने पर उसने मुकदमा दर्ज कर दिया । महिला पुलिस पर इन आरोपों को लगाते हुए जमकर हंगामा कर रही थी ।वह थाने पर न्याय की मांग कर रही थी । उक्त महिला ने थाने पर तैनात महिला दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही थी ।