उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: जिला एवम सत्र न्यायालय में स्थित प्राचीन पेड़ गिरने से बाल बाल बचे अधिवक्ता गण

वाराणसी । जिला एवम सत्र न्यायालय कचहरी परिसर में स्थित एक प्राचीन पीपल की डाल के अचानक टूट कर गिर जाने से कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गई इसे संजोग ही कहेंगे की कोई हताहत नहीं हुआ ,लोग बाल बाल बचे। बताते है की कचहरी परिसर स्थित हनुमान जी मंदिर के ठीक सामने एक पुराना पीपल का पेड़ है जिनके नीचे अधिवक्ताओं की चौकियां है। लगभग डेढ़ बजे के आसपास जब अधिवक्ता वादकारी अपने कार्यों में लगे थे तभी पेंड की एक मोटी डाल भारी आवाज के साथ अधिवक्ता चौकी के टीन शेड पर गिरी,पेंड से डाल गिरते ही वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे।डाल के गिरते ही टीन शेड पूरा नीचे टूट कर टेबल बेंच पर गिरा। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

Advertisements

पश्चिम बंगाल सरकार के रक्तपिपासु चरित्र के विरोध में लोग आक्रोश में थे और ममता सरकार को तत्काल भंगकर राष्ट्रपति शासन की मांग के साथ ही सन्देशखाली के मुख्य अपराधी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग की गई।

पुतला दहन में राजेश मिश्रा,श्रीप्रकाश शुक्ला,संजीवन यादव,विनोद पांडेय भैयाजी,विपुल कुमार पाठक,अजय मिश्रा,राजेश तिवारी, संजय लालवानी , श्याम जी वर्मा,आमोद त्रिपाठी,माधव प्रसाद पांडेय,ज्ञान प्रकाश राय,आनंद गोस्वामी,पवन पाठक,कृष्णकांत,अनूप सिन्हा,आमोद प्रकाश,केके सिंह,सुरेंद्र सेठ सहित अनेकों अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button