उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : अंबेडकर जयंती पर नमामि गंगे ने चलाया स्वच्छता अभियान, सामने घाट पर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

Shekhar pandey

Advertisements


“भारतीय संविधान देता है स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में जीने का अधिकार” – राजेश शुक्ला

वाराणसी, 14 अप्रैल। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र द्वारा सामने घाट पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाते हुए नागरिकों को उनके पर्यावरणीय अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।

अभियान का नेतृत्व नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री राजेश शुक्ला ने किया। उन्होंने उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर हम यह संकल्प लें कि स्वच्छता को अपने जीवन का संस्कार बनाएंगे। स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।”

कार्यक्रम में भारतीय संविधान के तहत हर नागरिक को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में जीने का अधिकार है – यह संदेश प्रमुखता से दिया गया। उपस्थित नागरिकों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और स्वच्छता स्लोगन वाली तख्तियां लेकर मां गंगा की आरती की तथा श्रमदान में भाग लिया। घाट पर बिखरे पॉलीथिन, कूड़े-कचरे, पुराने कपड़ों आदि को इकट्ठा कर साफ-सफाई की गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के प्रतिनिधि अथर्व राज पांडेय ने कहा, “स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मानव जीवन के लिए आवश्यक है। यह प्रकृति का उपहार है, जिसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसा वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक विकास और स्मरण शक्ति के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।”

उल्लेखनीय उपस्थिति:
राजेश शुक्ला, अथर्व राज पांडेय, रजनीश यादव, के.के. सिंह, उषा सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, रेखा सिंह, कांति सिंह समेत सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने अभियान में सहभागिता निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button