उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : शहर के दो थाना क्षेत्र में , होली पर चली गोली दो लोगों की मौत,जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी । होली पर शहर के दो थाना क्षेत्र में गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गईं । पहली घटना जैतपुर थाना अंतर्गत औसानगंज क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के पास की है। शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े सुनील कुमार उर्फ रंगोली नामक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल सुनील को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के संबंध में मृतक सुनील के भाई अमन के अनुसार सुनील होली खेल कर घर लौटा था। वह घर के गेट पर खड़ा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी । गोली चलने की आवाज सुन परिजन घर से बाहर निकले तो देखा कि सुनील जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। परिजन ने आनन फानन में उसको इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए जहां उसकी मौत हो गई । गोली चलने की सूचना मिलते ही डीसीपी काशी जोन गौरव बांसवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे घंटना के संबंध में पुलिस ने सुनील के परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सुनील को आपसी रंजीश में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले बदमाशों को चिन्हित करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फोटो खगाली जा रही है। वहीं दूसरी घटना शिवपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा विहार कालोनी की हैं जहां राहुल कुमार सिंह नामक एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने डिप्रेशन में आकर पिस्टल से अपने दाहिने कनपटी से सटाकर गोली मार ली । जिससे उसकी मौत हो गई ।मृतक फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा का निवासी बताया गया हैं। बता दे कि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए घायल युवक को ट्राॅमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही शिवपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर पिस्टल को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार, राहुल बहुत ही एग्रेसिव रहा करता था। छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर घर में अपनी पत्नी से विवाद करता था। उसका 6 माह से डिप्रेशन का इलाज एक चिकित्सालय से चल रहा था। राहुल अपने परिवार वालों को हमेशा आत्महत्या करने की धमकी दिया करता था। 13 मार्च को राहुल ने रात करीब साढ़े 9 बजे आंगन में अपनी पत्नी से विवाद किया। उसके बाद नाराज होकर अपने कमरे में जाकर पिस्तौल निकाला और खुद की दाहिनी कनपटी पर गोली मार ली। मृतक के दो बच्चे हैं। पहली बड़ी बेटी अर्शदा 16 वर्ष दूसरा बेटा आरव 10 वर्ष है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button