Varanasi : सेना के शौर्य पराक्रम के लिए किया गया सहस्त्र ( १००८ ) बार श्री हनुमान चालीसा पाठ

वाराणसी सवाददाता
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । धरोहर संरक्षण सेवा संगठन “ के आयाम केसरिया भारत द्वारा सेना के शौर्य पराक्रम में वृद्धि व भारतीय सेना को आतंकियों को उनके घर में घुस कर मारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर कोदई पाही बड़ागांव में सहस्त्र बार श्री हनुमान चालीसा पाठ करके किया गया, जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने श्री हनुमान चालीसा पाठ करके सेना के शौर्य पराक्रम में वृद्धि की मंगल कामना किया गया । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सर्वश्री गौरीश सिंह ( प्रदेश अध्यक्ष- केसरिया भारत ) राकेश त्रिपाठी ( राष्ट्रीय सह संयोजक ) अविनाश आनन्द ( जिलाध्यक्ष केसरिया भारत ) रितुराज त्रिपाठी, अतुल तिवारी कुश सरोज, रुद्र त्रिपाठी, अरुण तिवारी पवन अग्रवाल नीरज तिवारी प्रशांत त्रिपाठी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन विवेक उपाध्याय ने किया, कार्यक्रम का समापन सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ ।