Blogउत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 125 बार हनुमान चालीसा का किया गया पाठ , राहगीरों में बटता रहा प्रसाद

वाराणसी । हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में वाराणसी के सोनिया क्षेत्र में स्थित 100 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में संकट निदान हनुमान मन्दिर न्यास की तरफ से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिव्य महा आरती भजन कीर्तन सुंदरकांड एवं 125 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।

न्यास के संरक्षक एवं महामंत्री दिलीप कुमार एवं न्यास के कोषाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ न्यास के अन्य पदाधिकारी इस शुभ दिन पर उपस्थित थे दोपहर 12:00 बजे से ही हलवा चना पुरी का भोग प्रसाद का वितरण न्यास की तरफ से एवं भक्तगणों के सहयोग से वहां आए भक्तों एवं राहगिरो में बटता रहा जो रात्रि के 11:00 बजे तक अनवरत चलता रहा।