Varanasi News: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त साहिल खान लोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार, अपहृता/पीड़िता सकुशल बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 363,366 भा०द०वि० थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त साहिल खान पुत्र रोजन खान निवासी गोविन्दपुर रोहनियां थाना रोहनियां जनपद वाराणसी को आज दिनांक-07.04.2024 को समय करीब 07.35 बजे रेलवे स्टेशन लोहता से गिरफ्तार कर अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्र०नि० प्रवीण कुमार थाना लोहता उप 0नि0 टुन्नू सिंह का0 अलीमुल्ला अंसारी
का0 अनूप गौतम म0का0 मोनी वर्मा शामिल रहे ।