उत्तर प्रदेश

UP News: भीषण सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत , छह शिक्षक सहित 15 घायल

बाराबंकी । देवा फतेहपुर मार्ग सलारपुर गांव के समीप आदर्श कॉलेज के सामने बाइक सवार को बचाने के कारण भीषण सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि छह शिक्षक सहित15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है बता दे की दुर्घटनाग्रस्त बस में 42 बच्चे सवार थे जिसमें तीन की मृत्यु हुई। दो गंभीर बच्चों को लखनऊ रेफर किया गया है। तीन जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 34 बच्चों का सीएचसी देवा में इलाज चल रहा है। बताया जाता है की मंगलवार को सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का से 40 बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए एक निजी बस से लखनऊ के चिड़ियाघर ले जाया गया था। बच्चों की देखरेख में छह अध्यापक भी गए थे। शाम करीब साढे़ चार बजे बस बच्चों को लेकर सूरतगंज लौट रही थी। शाम करीब पौने छह बजे देवा फतेहपुर मार्ग सलारपुर गांव के पास आदर्श कॉलेज के सामने बस के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। बस ने बाइक को टक्कर मारी और लहराते हुए सड़क के करीब 60 फिट तक घिसटती चली गई और फिर पलट गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगो ने बच्चों को बस से निकालना शुरू किया और पुलिस भी मौके पर पहुंची।इस दौरान बस में सवार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मदरहा गांव की कामिनी 14 वर्ष, हिमांशी 14वर्ष, शुभी 14 वर्ष व बस मालिक के पुत्र असंद्रा के सिद्धौर कस्बा निवासी सूफियान 38 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह शिक्षकों समेत 15 अन्य घायल हुए। अजय व प्रदीप को नाजुक हालत में जिला अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया गया है। सूचना पर डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।इस दुःख घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए सड़क हादसे का त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button