
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरिश टीम 16 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई।पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई।
भारतीय पेसर्स के आगे आयरिश बल्लेबाजों ने आत्म समर्पण कर दिया। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही छू पाए। गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली।उनके अलावा लोर्कन टकर ने 10 और कर्टिस कैम्फर ने 12 और जोशुआ लिटिल ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 शिकार किए। साथ ही मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आया।97 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आसानी से चेज कर लिया।
टी20 विश्व कप में पहली बार ओपनिंग कर रहे विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और वह 1 रन ही बना पाए। यह टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहल का सबसे कम स्कोर है। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। वह रिटायर हर्ट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए। ऋषभ पंत 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।