Varanasi News: संदहा में मेड़बन्दी व चिन्हांकन के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाला वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार यादव को चौबेपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-203/2024 धारा 147/148/149/332/353 भा०द०वि० व 7 सी.एल.ए., एक्ट थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र श्री सोमारू यादव निवासी ग्राम संदहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-19.04.2024 को समय करीब 11.55 बजे संदहा चौराहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 18/4/024 को थाना चौबेपुर की पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम के नायब तहसीलदार शहर, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल उच्चाधिकारीगण के आदेश से ग्राम संदहा में श्री गोपीनाथ पुत्र स्व() मूसे निवासी म0नं0 CK-12/8 बहनाल वाराणसी के अराजी नं0-165/1 मौजा संदहा के मेड़बन्दी व चिन्हाकंन हेतु गये थे। उक्त प्रकरण में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल के साथ रवाना होकर मौके पर ग्राम संदहा उक्त अराजी संख्या उपरोक्त राजस्व टीम द्वारा मेड़बन्दी व चिन्हाकंन किया जा रहा था। पुलिस बल मौके पर मौजूद था राजस्व टीम द्वारा पैमाइश एवं चिन्हाकंन मेड़बन्दी के दौरान श्री गोपीनाथ गुप्ता की आराजी में सोमारू यादव द्वारा अवैध रूप से कई वर्षों से कब्जा करना पाया गया। उक्त कब्जा को हटा लेने के सम्बन्ध में सोमारू यादव आदि से राजस्व टीम द्वारा बात चीत की जा रही थी कि सोमारू यादव व उनके अन्य समर्थक 20 से 25 महिलाएं एवं करीब 100 पुरूष समय लगभग 13.30 बजे एक राय एक उद्देश्य से उ0नि0 पंकज कुमार राय व उनके साथ पुलिस बल के सदस्यों पर ईट/पत्थर, लाठी, डण्डे, बल्लम लेकर गन्दी 2 गालियां व धमकी देते हुए हमला कर दिये व पुलिस बल पर टूट पड़े जिसमे उ0नि0 पंकज कुमार राय व अन्य पुलिस बलो को चोटें आयी। विपक्षीगण के इस अपराधिक कृत्य से अफरा- तफरी मच गयी। पुलिस बल पर हुए हमले को देख लोग अपने-अपने घर का दरवाजा बन्द कर छिपने लगे। किसी तरह पुलिस बल द्वारा अपने आप को बचते-बचाते हुए शांति व्यवस्था कायम किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल थाना चौबेपुर उ0नि0 हर्षमणि तिवारी
का0 शिवम सिंह शामिल रहे ।