Varanasi : आर्मी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाला व पुरस्कार घोषित अभियुक्त को चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पैसा लेकर आर्मी में भर्ती कराने व फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने वाला 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी को चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त पुन्नु कुमार सिंह पुत्र मुन्नी सिंह पता ग्राम सैदपुर पोस्ट परसा थाना दरियापुर जनपद सारन (छपरा) बिहार उम्र करीब 30 वर्ष को रविवार 29.जून को पटना कान्वेन्ट स्कूल भूपतिपुर थाना बेऊर जनपद पटना बिहार से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 31.जनवरी को आवेदक से अभियुक्त पुन्नू सिंह द्वारा थल सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर कई बार में कुल 2,91,600/- दो लाख इक्यानबे हजार छः सौ रुपया) लिया गया था। आवेदक ने जब नौकरी लगाने के लिए कहा तब अभियुक्त ने एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर वाट्सएप्प पर भेजा जिसका प्रिन्ट आउट निकालकर हेड क्वार्टर 39 जी०टी०सी० वाराणसी गया तो वहां बताया गया कि यह फर्जी ज्वाईनिंग लेटर है। इसके बाद आवेदक द्वारा अभियुक्त से अपना पैसा माँगा गया तो वह आना-कानी करने लगा। जिस पर आवेदक द्वारा थाना चौक पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चौक पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम चौक थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा उ0नि0 संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी पियरी का0 भानू प्रताप का0 मनोज कुमार साहू शामिल रहे ।