Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ धाम में अंतराष्ट्रीय स्तर के होंगे साफ सफाई

वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस महीने के अंत तक एयरपोर्ट और मेट्रो रेलवे स्टेशन की तर्ज पर सफाई व्यवस्था होगी। मंदिर प्रशासन ने इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से वार्ता कर इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश से लेकर निकास तक सफाई व्यवस्था के इंतजाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे। फिलहाल मौजूदा वक्त में मंदिर में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी गई है। इसके साथ ही सीएसआर फंड से सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी लगाई गई हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के मंदिर में सफाई की नई व्यवस्था अप्रैल माह के अंत तक शुरू कर दी जाएगी । श्री काशी विश्वनाथ धाम में सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी पर जुर्माना लगाया गया है। सोमवार को सीईओ के औचक निरीक्षण में 54 जगहों पर गंदगी मिली। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने सफाई कंपनी पर 2.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।