उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : बलुआ पुलिस टीम ने पशु तस्करी में संलिप्त एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

चंदौली । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश, निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा गो तस्करी करनें वाला एक वाँछित अभियुक्त अग्रसेन निषाद पुत्र उमाशंकर निषाद निवासी गाँव नीवीकला बदखर थाना झूसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष सम्बन्धित को धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 325 बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना के संबंध में बताया गया हैं कि दिनांक 28.10.2024 को उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी कैलावर थाना बलुआ जनपद चन्दौली मय उ0नि0 जमीलूद्दीन खान मय हमराह का0 चन्दन शाह चालक हे0का0 पारसनाथ यादव के मय सरकारी वाहन सं0 UP67G0378 के विनावर देखभाल क्षेत्र शांति व्यवस्था चेंकिग संदीग्ध व्यक्ति/वाहन रोकथाम जुर्म जरायम मे चहनिया चौराहे पर मौजूद थे कि 18 राशि गोवंश जिसमे 14 राशि गाय जिन्दा 01 राशि गाय मृत तथा 03 राशी सांड को एक स्कार्पियो न0 UP78BC7582 एक टाटा मैजिक बिना नम्बर तथा एक टाटा पीकअप न0 UP65CT9883 से वध हेतु ले जाते समय पकड़ा गया था। जिसके विरुद्ध बरामदगी के आधार पर धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 325 बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली में पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 डा0 आशीष कुमार मिश्र थाना बलुआ
उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह , उ0नि0 तरूण पाण्डेय हे0का0 दिलीप यादव का0 पवन कुमार बिन्द शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button