MP News: नदी पार करते समय यात्रियों से भरी नाव पलटने से तीन बच्चे सहित छह लोगो के डूबने से मौत

मध्यप्रदेश । मानपुर थाना अंतर्गत सरोदा गांव के समीप सीप नदी में शनिवार को यात्रियों से नाव पलटने से छह लोगो की डूबने से मौत हो गई जिनमें से तीन बच्चे शामिल हैं। वही तीन लोग किसी तरह तैर कर किनारे आ गए। और दो लोग लापता बताए जा रहे हैं । नाव में 11 लोग सवार थे । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दे कि श्योपुर के मानपुर के सरोदा गांव के सीप नदी के रामेश्वर घाट के पास हादसा हुआ। सीप नदी पर एक नाव में करीब 11 लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इसी बीच तेज तूफान आया।
जिसके चलते नदी में तेज लहरे उठी और नाव पलट गई। हादसे के बाद कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली वहीं कई लोग नदी में डूब गए। इस हादसे की जानकारी मिलने पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया में लिखा कि श्योपुर-चंबल नदी में रामेश्वर घाट पर नाव पलटने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर एवं एसपी तत्काल पहुंच गए है। राहत बचाव कार्य तीव्र गति से जारी है। शासन की ओर से मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।