Chandauli News : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बनाने के संदिग्ध स्थलों पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब/मादक पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व राजीव सिसैदिया क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार व जनपदीय आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बन भीष्यमपुर थाना चकिया में अवैध शराब बनाने के संदिग्ध स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया व आमजनमानस से अपील की गई कि यदि किसी प्रकार के अवैध शराब उत्पादन या बिक्री से सम्बन्धित कोई जानकारी होती है तो तत्काल थाना स्थानीय को सूचित करेंगे। उपरोक्त अभियान के तहत जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।