Varanàsi News: धूम धाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती

वाराणसी 2अक्टूबर ।कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकास खंड चिरईगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया विद्यालय परिवार द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ,वाद विवाद प्रतियोगिता खेलकूद का आयोजन किया गया।

सहायक अध्यापक व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने अपने वक्तव्य में सत्य अहिंसा व प्रेम के पुजारी को युग पुरुष की संज्ञा दी तथा उपस्थित लोगों को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।उक्त अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती नीलिमा प्रभाकर सुनीता भट्ट मालती यादव पूजा तिवारी पार्वती राय ने उक्त महापुरुषों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।उक्त अवसर पर “दे दी हमे आजादी बिना खड्ग बिना ढाल।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।रघुपति राघव राजाराम के धुन का वादन भी कराया गया।