उत्तर प्रदेशमिर्जापुर
Mirzapur Update: 40 वर्षीय महिला का शव खेत में मिलने से गांव में मचा हड़कंप , पुलिस छानबीन में जुटी

मिर्जापुर । चुनार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक 40 वर्षीय महिला का शव खेत में मिलने से गांव के आसपास में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखकर शिनाख्त की। शव गांव निवासी पार्वती देवी 40 वर्ष पत्नी झप्पू का था। जहां शव मिला है, वहां से महिला का घर 500 मीटर दूर है। खेत में शव मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी हैं।