वाराणसी में 16 जुलाई को मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा द्वारा भव्य राजस्थानी मेले का आयोजन

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनाँक 14 जुलाई, मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा, वाराणसी की ओर से दिनांक 16 जुलाई, बुधवार को शुभम बैंक्वेट हॉल, महमूरगंज में प्रातः 11:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक राजस्थानी मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष मेले में कुल 70 स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज आगरा, कोलकाता, असम एवं वाराणसी की महिला उद्यमियों द्वारा हस्तशिल्प, बस्त्र, गहने, होम डेकोर एवं अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
साथ ही विशेष रूप से फूड स्टॉल्स और गिफ्ट स्टॉल्स भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे।मारवाडी युवा मंच गंगा शाखा का उद्देश्य महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु अवसर प्रदान करना है। सस्था नारी शक्ति – देश की शक्ति’ की भावना को साकार करते हुए महिला उद्यमियों को अपनी कला एवं व्यवसाय के प्रदर्शन का सशक्त मंच देती आ रही है।
यह मेला उसी श्रृंखला का एक सफल प्रयास है, जो विगत 20 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।संस्था की मंत्री ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा समाज के कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। राजस्थानी मेले की संयोजिकाएं श्रीमती मधु तुलस्यान, नीतू मुरारका, स्मिता लोहिया एवं मीना अग्रवाल ने बताया कि मेले की मुख्य अतिथियों होगी।श्रीमती शोभा सिंधी एवं श्रीमती अंजू श्रीवास्तव इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा की अध्यक्ष निशा अग्रवाल, सचिव अनीता सिंघानिया, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सहसचिव क्षमता डीडवानिया, प्रचार मंत्री सारिका प्रकाश, मेघा यादुका क्षमा अग्रवाल, का विशेष योगदान रहा।