उत्तर प्रदेश

UP News: कुत्तों का खून बेचने वाले के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज,पुलिस विवेचना में जुटी

बरेली । सड़क पर घूमने वालो कुत्तों का खून बेचने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस गिरोह में कुछ पशु चिकित्सक भी शामिल हैं। बता दे कि बरेली निवासनी मेनका गांधी ने फोन कर कोतवाली पुलिस को कुत्तों का खून बेचने वालो के संबंध में सूचना दी है। आरोपी व रिपोर्ट कराने वाले पीएफए कर्मचारियों में कोतवाली में हुई बहस से भी पुलिस को काफी इनपुट मिला है। इसके अलावा वादी पक्ष ने कई कॉल रिकार्डिंग व साक्ष्य जुटाए हैं जो खुलासे में मददगार साबित हो सकते हैं।

Advertisements

वादी पक्ष से जुड़ीं मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी की संचालक शालिनी अरोरा का आरोप है कि आरोपी करीब पांच साल से इस तरह का अनैतिक काम कर रहा है। उसके तार पशु चिकित्सा से जुड़े एक संस्थान के जिम्मेदारों से जुड़े हैं। वहीं के एक मेडिकल स्टोर से उसकी सेटिंग की बात सामने आई है। कुत्ता पालने वाले रईसों को वह प्रति यूनिट खून पांच से छह हजार रुपये में उपलब्ध कराता था। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी डीके शर्मा के अनुसार पहले दोनों पक्षों से प्रमाण मांगे गए हैं।

जरूरत पर डॉक्टरों से जानकारी ली जाएगी कि क्या वास्तव में इस तरह का अवैध कारोबार होता है। प्रमाण मिले तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के धीरज पाठक, विक्रांत यादव, विकेंद्र शर्मा और मर्सी फॉर ऑल सोसायटी की शालिनी अग्रवाल ने बताया कि कई दिनों से ऐसे गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी, जो सड़क पर घूमने वाले कुत्तों का खून निकाल रहा है और मोटे दाम पर उसे बेच रहा है। कोतवाली के आलमगीरीगंज घी मंडी निवासी वैभव शर्मा और उसके साथी यह काम कर रहे हैं।

इसके बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। इससे पहले सांसद मेनका गांधी ने पुलिस अधिकारियों को कॉल करके शिकायत की थी। कोतवाली में दोनों पक्षों के साथ ही नगर निगम की कुत्ता पकड़ने वाली टीम बुलाई गई। यहां तीखी बहस के बाद भी नतीजा नहीं निकला तो आरोपी वैभव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।पीएफए सदस्यों ने आरोप लगाया कि वैभव शर्मा नगर निगम में कुत्तों की नसबंदी करने वाली एक संस्था के साथ काम कर चुका है,

इसलिए वैभव आसानी से सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को पकड़ लेता है।रसूखदारों को जब उनके कुत्ते के लिए जरूरत पड़ती है तो वह वैभव से संपर्क करते हैं। इसके काम के लिए वैभव पांच से दस हजार रुपये लेता है। वैभव का कहना था कि आरोप बिल्कुल निराधार हैं। वह लोगों की शिकायत पर कुत्ता पकड़ने और उनकी देखभाल का काम जरूर करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button