उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : जुमा की नमाज को लेकर अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट द्वारा पैदल गस्त

वाराणसी । डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट द्वारा शुक्रवार को पुलिस बल के साथ जुमा की नमाज के दृष्टिगत बेनियागाग तिराहा से नई बस्ती, लंगडा हाफिज मस्जिद, दालमंडी होते हुए रामापुरा तक पैदल गस्त करते हुए अतिक्रमण अभियान/सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को बेतरतीब खड़े वाहनो का विधिक कार्यवाही कराते हुए तरतीबवार खड़ा करने एवं अतिक्रमण अभियान तथा यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।