Chandauli : अलीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिला सहित पांच लोगों को अवैध शराब व बियर के साथ किया गिरफ्तार

चन्दौली , निष्पक्ष काशी । अलीनगर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी में संलिप्त अन्तर्राज्यीय एक अभियुक्त व चार अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व दो पेटी बीयर बरामद कर सफलता हासिल किया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, पुलिस द्वारा जनपद मे शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर(आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं राजीव सिसोदिया,
क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम मय हमराह द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मंगलवार 03.जून को गोधना अण्डर पास के पास से समय करीब 15.30 बजे चेकिंग के दौरान अभियुक्त व अभियुक्ता रवि पुत्र पप्पू निवासी राजापुर मैनपुरा थाना पाटलिपुत्र जिला पटना बिहार उम्र करीब 25 वर्ष,सूर्यमुणी देवी पत्नी धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम तेजा बिजहा बख्तियारपुर पटना बिहार,परमीला देवी पत्नी कमल राय निवासी ग्राम राजापुर बुद्धा कालोनी पटना बिहार,कुसुम देवी पत्नी दिनेश यादव निवासी ग्राम मुरचा रोड़ चौक पटना बिहार, मीना देवी पत्नी बुध्दन महतो निवासी ग्राम राजपुरा मैनपुरा पाटलीपुत्र पटना बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात पेटी अंग्रेजी अवैध शराब व दो पेटी बियर बरामद कर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान
गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता ने बताया कि शराब को आस-पास के ठेकों से खरीद कर बिहार ले जाकर ऊचें दामों पर बेंचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 30000/- रूपये आंकी गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी आलूमील का0 प्रवेश सिंह म0का0 प्रियंका सिंह शामिल रहे ।