Varanasi : शिवपुर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । शिवपुर पुलिस टीम ने वांछित वाहन चोर सहदेव कुमार पटेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद किया है। बताया जाता है कि
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा धोखाधड़ी/चोरी/लूट/ नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर धारा 303(2) बी0एन0एस0 व बढोत्तरी धारा 317 (2) बी०एन०एस० थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त सहदेव कुमार पटेल पुत्र पुत्र बचाऊ लाल निवासी ग्राम तडीया कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी को मंगलवार 03.जून को समय करीब 00.24 बजे भोला विहार कालोनी रेलवे पुल के नीचे थाना शिवपुर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी एक स्कूटी हीरो ड्युएट बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 01.06.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने उनकी हीरो ड्यूएट स्कूटी जिसका वाहन संख्या UP65DP7644 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर शिवपुर पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ०नि० धनन्जय कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सहदेव कुमार पटेल ने बताया कि मैं इस स्कूटी को अकेले ही डिवाईन होम स्टे के पास से चोरी किया था, जिसे बेचने के लिए मैं आज निकला था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 धनन्जय कुमार यादव थाना शिवपुर उ0नि0 विशाल कुमार सिंह उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा हे0का0 रामऔतार पाल का० बलराम वर्मा का0 अश्विनी आर्या शामिल रहे ।