UP News : जवान का पार्थिक शरीर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम , एयर फोर्स की टीम ने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम बिदाई

बलिया। जबतक सूरज चांद रहेगा श्री कांत तेरा नाम रहेगा के नारो के साथ अग्निवीर के जवान का पार्थिक शरीर घर से गंगा नदी के पंचरुखिया घाट के लिए निकला तो हजारों की भीड़ का करवा बन गया जो जैसे था वैसे ही करावे में शामिल होता चला गया। बताया जाता है की आगरा में तैनात एयरफोर्स (अग्निवीर) के जवान श्रीकांत चौधरी 22 वर्ष पुत्र मनजी पटेल का शव एंबुलेंस से रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर पचरुखिया गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे पहुंचा। जवान का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया सभी शव से लिपट कर रोने लगे पिता मनजी बेसुध होकर निहार रहे थे जवान के अंतिम दर्शन पाने के लिए हजारों की भीड़ जुट गई थी । बता दे की पचरुखिया गंगा घाट पर बिहटा एयर फोर्स की 45 सदस्यों की टीम ने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ अंतिम विदाई दी।बड़े भाई सिद्धांत पटेल ने मुखाग्नि दी। शव लेकर आए जवानों से पूछा गया कि श्रीकांत की मौत किस प्रकार से हुई। उन्होंन बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। अभी इसकी कोर्ट आफ इंक्वायरी चल रही है।रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर दीघार निवासी मनजी पटेल का पुत्र श्रीकांत चौधरी दिसम्बर वर्ष 2022 में भर्ती हुआ था। परिजनों की मानें तो करीब छह माह पहले श्रीकांत की पोस्टिंग आगरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी। तीन जून को छुट्टी लेकर घर आया था और 13 जून को पुनः जाकर ड्यूटी ज्वाइन की थी। परिजनों के अनुसार श्रीकांत चौधरी संतरी ड्यूटी में लगा हुआ था। मंगलवार की देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस मौके पर एयरफोर्स जूनियर वारंट ऑफिसर परमेश्वर कुमार साह, वी. सिंह, कुंदन तिवारी, सार्जेंट हृदय कुमार, क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल, प्रधान मनोज कुमार यादव, पूर्व प्रधान अशोक सिंह सहित हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।