उत्तर प्रदेश

Gorakhpur : होली त्योहार को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 8 मार्च से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएगी

गोरखपुर। होली का त्योहार को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 8 मार्च से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। जो गोरखपुर होकर जाएंगी। इस संबंध में मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, आनंद विहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर के लिए होली विशेष गाड़ी का संचलन आठ मार्च से होगा। इसी के साथ सियालदह से गोरखपुर के लिए होली विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से आठ मार्च होगा। वहीं अमृतसर से सहरसा जाने के लिए होली विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से आठ मार्च से किया जाएगा। इसी के साथ सरहिंद से जयनगर के लिए चलाई जाने वाली होली विशेष गाड़ी का संचलन सरहिंद से सात मार्च होगा। आनंद विहार टर्मिनल से होली स्पेशल गाड़ी छह व 10 मार्च से चलाई जाएगी। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन किया गया है। भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह मार्च को निरस्त रहेगी। साथ ही आनंदनगर-बृजमनगंज स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लाक दिए जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण तथा शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा। इसमें नकहा जंगल-गोंडा डेमू गाड़ी सात मार्च को नकहा जंगल से 100 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। इसके साथ ही बढ़नी,गोरखपुर डेमू गाड़ी बढ़नी के स्थान पर आनंद नगर स्टेशन से शाम 4.35 बजे चलाई जाएगी । गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी सात मार्च को बढ़नी के स्थान पर आनंदनगर स्टेशन पर ही सुबह 10.40 बजे पहुंचेगी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button