Varanasi News: कोतवाली पुलिस ने दो वारण्टी को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 06.04.2024 को वारण्टी अभियुक्त मनीष गुप्ता पुत्र वी०एम० गुप्ता नि० के 61/115 माँ शीतला कटरा सप्तसागर वाराणसी, सम्बन्धित मु0नं0-1336/19 अखिलेश बनाम मनीष धारा 138 एनआई एक्ट थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी तथा अंजू मौर्या पुत्री रमेश मौर्या निवासी- म0नं0 डी 57/20 सिन्धु नगर कालोनी थाना सिगरा वाराणसी उम्र 30 वर्ष, सम्बन्धित मु०नं०- 1695/2017 मुस्कान मौर्या बनाम दीपक मौर्या धारा 498ए भादवि, % डीपी एक्ट थाना कोतवाली को पुलिस द्वारा वारण्टीगण को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम श्री राजीव कुमार सिंह प्र०नि० थाना कोतवाली उ0नि0 रवि पाण्डेय चौकी प्रभारी सप्तसागर का० आशीष कुमार यादव का0 नितेश कुमार
म0का0 हीमानी म०का० लक्ष्मी शामिल रहे ।