Varanasi : वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन की पहल

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 6 अगस्त, रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा, इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (IOA) एवं उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (UPOA) के सहयोग से नि:शुल्क वरिष्ठ स्वास्थ्य शिविर का जैतपुरा स्थित ज्वहरेश्वर मंदिर परिसर में आयोजन हुआ। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को हड्डियों, जोड़ों तथा उम्रजनित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श एवं जांच का सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 डॉ आशुतोष अग्रवाल निदेशक, आयुष्मान मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ थे।
इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रो0 अमर अग्रवाल, प्रशांत नगर, संदीप गुप्ता, नीरज पारिख, नेहा कक्कड़, पार्षद विवेक जायसवाल एवं अभय स्वाभिमानी सहित बडी संख्या मे गणमान्य लोग मौजूद रहे। रोटरी के अध्यक्ष रो0 सिद्धार्थ जायसवाल, सचिव रो0 आकाश कनोडिया, कोषाध्यक्ष रो0 अनुज भार्गव ने सभी आगंतुकों, सहयोगी संस्थाओं और डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों का आयोजन करता रहेगा, जिससे समाज के जरूरतमंद वर्ग को लाभ मिल सके। यह शिविर रोटरी इंटरनेशनल की थीम “UNITE FOR GOOD” के अनुरूप समाज सेवा की प्रेरणादायक मिसाल बना।