उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : अलाव पर शुरू हुआ संग्राम, सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर किया प्रदर्शन

वाराणसी । भीषण ठंड में नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता आयुष्मान चन्द्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मछोदरी तिराहा पर विरोध कर चौराहे व तिराहे गलियों में सही तरीके से आलाव ना मिलने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्ती लेकर नारे लगाए और कहा कि हर चौराहे पर तिराहे पर गलियों में व्यवस्थित ढंग से अलाव की व्यवस्था की जाए जिसे जीव जंतुओं को राहत मिल सके। बताया गया कि हर साल की तरह नगर निगम इस बार भी व्यवस्था के दावे कर रहा है लेकिन सपा के इस सवाल के बाद अब देखना ये होगा कि नगर निगम अलाव की व्यवस्था को लेकर क्या जबाव होता है?