उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्यगणों ने बाबा के अनन्य भक्त श्री शिवशंकर चैतन्य भारती महाराज को दी विनम्र श्रद्धांजलि

वाराणसी 8 अप्रैल । श्री काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को श्री विश्वनाथ जी के अनन्य भक्त, श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज के वैकुंठ गमन के पश्चात श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्यगण, अधिकारी एवं मंदिर से जुड़े श्रद्धालुजन उपस्थित हुए।

पूज्य भारती जी महाराज को समस्त उपस्थित विद्वतजन द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी शोकाकुल श्रद्धालुओं द्वारा यह कहा गया कि धाम की ब्रह्म मुहूर्त कालीन मंगला आरती में उनकी उपस्थिति सदैव अनुभूत होगी। दिव्यात्मा संत श्री भारती जी महाराज के प्रति श्रद्धा सम्मान प्रकट कर मौन श्रद्धांजलि के साथ सभा विसर्जित की गई।