Indore News: रंग पंचमी के अवसर पर श्री रामुलु कोंजाटी रोगियों के जीवन को रंगो में बदला

इंदौर । ऐसा कम ही सुना होगा। लेकिन मरने के बाद भी लोगों की भलाई कर देना वाला एक मामला सामने आया है। यहां रंगपंचमी के त्योहार के बीच में एक व्यक्ति के ब्रेन डेड होने के बाद उसके परिजनों ने उनके अंगों को डोनेट करने का फैसला किया। इसके चलते तीन लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भर गए। इसी के साथ ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगों को सही सलामत जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाने के लिए शहर में एक बार फिर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।दरअसल, इंदौर के जूपिटर विशेष हॉस्पिटल में सीवियर ब्रेन हेमरेज के बाद आरआर कैट कॉलोनी निवासी श्रीरामुलु कोन्जाटी को लाया गया था, जिसे डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने अंगदान करने का निर्णय लिया। इस तरह रंग पंचमी के अवसर पर श्रीरामुलु कोन्जाटी रोगियों के जीवन को रंगों से भर गए। कोन्जाटी के परिवार में उनकी पत्नी एवं दो बच्चे हैं।परिजनों के ऑर्गन डोनेट करने का फैसला सुनते ही हॉस्पिटल प्रंबंधन अंगों को ट्रांसफर करने की तैयारी करने लगा। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोन्जाटी की एक किडनी जूपिटर विशेष हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करा रही महिला रोगी को तथा दूसरी किडनी चोइथराम हॉस्पिटल में इलाज करा रहे व्यक्ति रोगी इसके साथ ही लीवर शेल्बी हॉस्पिटल के उपचाररत रोगी को प्रत्यारोपित की गई।