Ayodhya News: मौनी अमावस्या पर्व व रामलला के दर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट
अयोध्या । मौनी अमावस्या पर्व व रामलला के दर्शन को लेकर शुक्रवार को लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए रामनगरी में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगी । प्रशासन द्वारा सरयू के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोगों को गहरे पानी मे जाने से सचेत किया जा रहा है। रामनगरी में मौनी अमावस्या व रामलला का दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से ही बढ़ने लगी है। अमावस्या पर प्रयागराज में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का रेला अयोध्या स्नान करने के लिए उमड़ता है। मौनी अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान दान का महत्व है। इसी मान्यता के चलते लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचकर सरयू में स्नान करते हैं और विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन करते हैं।