Chandauli News: सघन चेकिंग दौरान चकिया पुलिस ने पिकअप में क्रूरतापूर्ण तरीके से बांधकर वध हेतु ले जा रहे 09 गोवंश को कराया गया मुक्त

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण मे तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बोलेरो पिकअप से 09 गोवंशों को बरामद करते हुए तस्करी कर रहे 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया की आज दिनांक 08.04.24 को थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकप मे गोवंश लादकर अहरौरा शिकारगंज से आ रही है जो मुरारपुर तिराहे गरला तिराहा होते हुए मूसाखाड होते हुए बिहार को गोवंशो को वध हेतु पण्डुवा पश्चिम बंगला को ले जाने वाले है ।इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराहियान द्वारा भभौरा नाका के आगे मूसाखाड़ को जाने वाले रास्ते पर मंदिर के पास अपने को छिपाते हुए आने वाले वाहन का इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद गोवंश लदे बोलेरो पिकप नं. BR45GA8816 को पकड़ लिया गया तथा गिरोह के कुल दो शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया ।

बरामद बोलेरो से कुल 09 राशि गोवंश व अभियुक्त नीरज कुमार के पास एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व अभियुक्त सोनू कुमार के पास से एक चापड़ बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना चकिया जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 55/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रू.नि.अधि. व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण से बारी-बारी पूछताछ की गयी तो संयुक्त रुप से अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग वाहन के मालिक के साथ जनपद मिर्जापुर के अहरौरा मिर्जापुर के जंगलो के आस-पास के गांवो से सस्ते दामो पर गोवंशो को खरीदकर अहरौरा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके मे इकट्ठा करते है और वाहन मालिक के साथ बोलेरो पिकअप वाहन में लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते होते पण्डुवा पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे जिससे अच्छा मुनाफा होता है जिसे हम चारों लोग आपस मे बांट लेते है । गिरफतार किए गए अभियुक्तगण नीरज कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम रामपुर चमरही थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 22 वर्ष ,सोनू बियार पुत्र मुरारी बियार निवासी ग्राम रामपुर चमरही थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 22 वर्ष बताए गए है। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया उप निरीक्षक गिरीशचन्द्र राय उ0नि0 दुर्गादत्त यादव हे0का0 जलभरत यादव हे0का0 दीपचन्द्र गिरी हे0का0 सूरज कुमार हे0का0 अरूण गिरी शामिल रहे ।