उत्तर प्रदेशकुशीनगर

UP News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत , आठ झुलस गए ,हालत नाजुक

कुशीनगर । कुबेरस्थान क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया ,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने के बाद घायलों में से दो की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

Advertisements

दोनों मृतकों में से एक छत्तीसगढ़ के अचानकपुर गांव का निवासी है तो दूसरा बिहार प्रांत के नारडीगंज थाना क्षेत्र के तिलकापुर का रहने वाला है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर विक्रम कुमार पुत्र तिलकापुर थाना नारडीगंज बिहार की मौत हो गई।

बता दे की मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे आसमान में तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई।इसी दौरान शेड पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे रतिराम 36 वर्ष सागर 17 वर्ष, जंबू लाल 40 वर्ष निवासी छत्तीसगढ़ व झोपड़ी में छिपे मठिया उर्फ अकटहा निवासी पंकज 20 वर्ष व अजय 25 वर्ष
इसके अलावा मथौली नगर पंचायत के सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर स्थित ईंट भट्ठे पर संजय उम्र 30 वर्ष व उनके पुत्र दीपक उम्र 19 वर्ष काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button