उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: गंगा पर्यावरण जागरूकता अभियान को लेकर पदयात्रा के 58 वा दिन पहुंचा शीर गोवर्धन हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी । गंगा पर्यारण जागरूकता अभियान व शहीद सम्मान को लेकर प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव ,आचार्य योग साधनानंद जी महाराज सायकिल से हरिद्वार से गंगा सागर तक बाए तट से और गंगा सागर से गोमुख तक दाए से पदयात्रा का 58 वा दिन मिर्जापुर के रुदौली गांव से चलकर बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी शीर गोवर्धन पहुंचा जहा मनोज जी के साथ लोगो ने भव्य स्वागत किया । उक्त यात्रा 2005 से आज तक की दूरी तय की गई ।

गुरुजी प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र यादव
(आचार्य योगसाधनानंद जी महाराज) यात्रा प्रमुख व गंगा पर्यावरण जागरूकता अभियान दूरी सायकिल यात्रा – 74 हजार, 898 किलोमीटर। पद यात्रा – 4 हजार 033 किलोमीटर।वाहन यात्रा – 73 हजार 564 किलोमीटर से अधिक ।बस यात्रा – 21 हजार, 821 किलोमीटर से अधिक ट्रेन यात्रा – 1 लाख, 571 किलोमीटर से अधिक रहा ।