उत्तर प्रदेशजौनपुर

Jaunpur News: चैत्र नवरात्र के पहले दिन शहर से लेकर गांव तक के देवी मंदिरों में भक्तो का उमड़ा सैलाब

जौनपुर। नवरात्र के पहले दिन प्रसिद्ध मंदिर शीतला चौकिया धाम में करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। देवी मंदिरों में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। व्रती महिलाओं ने घर मे कलश स्थापना कर विधि विधान से मां शैलपुत्री गौरी का पूजन अर्चन किया। भक्तों ने हाथों में नारियल-चुनरी लेकर मां देवी का पूजन अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने शीतला माता के जयकारे लगाए। घंटो की आवाज से माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान माता रानी को लाल गुलाब, सफेद गुलाब, अड़हुल का लाल फूल, गेंदा का फूल चढ़ाया गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष प्रबंध किया, जिलेभर में 800 पुलिस बल देवी मंदिरों में तैनात किए गए। शीतला चौकियां में प्रातः काल चार बजे मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात मां शीतला माता का भव्य श्रृंगार कर विधि-विधान से आरती पूजन किया गया। मंदिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही मां शीतला माता रानी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।

Advertisements

दुर्गा सप्तशती पाठ वैदिक मंत्रोच्चारण हवन-पूजन माता रानी के जय जयकारों से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। जिले के सिकरारा क्षेत्र के मंदिरों में अजोशी महावीर धाम, जाम के दुर्गा मंदिर, गुलजार गंज के शेरा वाली मां, ताहिरपुर व चांदपुर की मां शारदा, बेलसडी के विंध्यवासिनी मां, प्रतापगंज के सरस्वती मंदिर,शेरवा के संतोषी माता व विष्णु धाम तथा हनुमानगढ़ी मंदिरों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु पूजन अर्चन किए। वही सतहरिया मुंगराबादशाहपुर के नगर में स्थित मां काली के मंदिर से सोमवार देर शाम को श्री महाकाली जी पंचदेव सेवा समिति की तरफ से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम कथा के लिए भव्य शोभायात्रा डीजे के साथ निकाली गई।इस मौके पर श्याम लाल साहू, पवन ऊमर वैश्य, दीपक अग्रवाल, गुड्डू भोज्यवाल, मनोज कुमार जायसवाल, नीरज केसरी आदि रहे। मुंगराबादशाहपुर के स्टेशन रोड पर स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ पर नवरात्र पर्व पर पांच कुंडयी गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर नंदन त्रिपाठी, राजेंद्र साहू, डॉ.एसपी सिंह, लालमनी देवी, हेमंत शर्मा, माया शर्मा, लालमनी मौर्य आदि भक्त गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button