सिगरा पुलिस के नाक के नीचे आखिर कब रुकेगा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का खुलेआम दुरुपयोग

- होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान व फ़ास्ट फ़ूड की दुकानों पर खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
वाराणसी। शहर व आसपास के इलाकों में खुलेआम रसोई गैस के मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आलम यह है कि जगह-जगह होटल सराय और सड़क की दुकानों पर कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू रसोई गैस का इस्तेमाल इन जगहों पर आम हो चला है। शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक सिगरा आईपी माल के ठीक सामने फास्ट-फूड की दुकान पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर लगाकर खुलेआम प्रशासन की आंख में धूल झोंका जा रहा है। ऐसे ही पुलिस के नाक के नीचे भी सारे नियम और कानून ताक पर रख दिया गया है। सिगरा थाने के ठीक सामने घरेलू गैस सिलेंडर लगाकर खाने पीने की दुकान चलाई जा रही है। इनका पुलिस भी कुछ नहीं करती। ऐसे ही तेलिया बाग मस्जिद के बगल में मिठाई की दुकान पर भी रसोई गैस सिलेंडर का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है मगर इन्हें बोलने वाला कोई नहीं है। कमोवेश यही स्थिति इंग्लिशिया लाइन, महमूरगंज, रथयात्रा, लंका, अस्सी, दशाश्वमेध आदि में भी इस तरह के मामले देखे जा सकते हैं। सवाल यह है