उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : न्यूरोथेरेपी: हर रोग का इलाज संभव, दो दिवसीय योद्धा सम्मान समारोह आयोजित

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़

Advertisements

वाराणसी। मारवाड़ी युवक संघ में शनिवार से दो दिवसीय नेशनल न्यूरोथेरेपी योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर अशोक तिवारी ने किया। उन्होंने न्यूरोथेरेपी को एक अद्भुत चिकित्सा पद्धति बताते हुए कहा कि यह बिना दवाइयों के इलाज संभव बनाती है। समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों और दुबई जैसे देशों से न्यूरोथेरेपिस्ट्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम के आयोजक मणिलाल विश्वकर्मा ने बताया कि न्यूरोथेरेपी के माध्यम से रीढ़ की हड्डी, घुटने और कमर दर्द सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पद्धति से ऑटिज्म से पीड़ित 50 से अधिक बच्चे ठीक हो चुके हैं। जो बच्चे सुनने या बोलने में असमर्थ थे, उन्हें भी न्यूरोथेरेपी ने नई जिंदगी दी है।

ऑटिज्म के बच्चों को मिला लाभ
मणिलाल विश्वकर्मा ने बताया कि न्यूरोथेरेपी के जरिए ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों में सुधार देखा गया है। अब तक 50 बच्चों का सफल उपचार हो चुका है, और कई का इलाज जारी है। उन्होंने न्यूरोथेरेपी को आत्मनिर्भर चिकित्सा पद्धति बताते हुए इसे और अधिक प्रोत्साहन देने की बात कही।

सम्मान समारोह में शामिल हुए विशेषज्ञ
कार्यक्रम में बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, दुबई, चंडीगढ़, बिहार और झारखंड सहित विभिन्न शहरों और देशों से न्यूरोथेरेपिस्ट्स पहुंचे। उन्हें “न्यूरोथेरेपिस्ट योद्धा सम्मान” से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि और प्रतिभागी
इस अवसर पर मेयर अशोक तिवारी, संजय लोहिया, न्यूरोथेरेपिस्ट मणिलाल विश्वकर्मा, छत्तार सिंह, सुधाकर आरोलकर, राकेश विश्वकर्मा, हरीश कन्नौजिया, सुकुमल शाह, कल्याण सिंह, प्रमोद शर्मा, सत्येंद्र आर्य, महेश माहेश्वरी, शीतल एम. मेहता, गीता, ऊषा विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार और अभिषेक मिश्रा जैसे प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

न्यूरोथेरेपी के बढ़ते कदम
कार्यक्रम में न्यूरोथेरेपी के महत्व पर जोर देते हुए इसे एक प्रभावी और दवा रहित चिकित्सा पद्धति के रूप में प्रचारित किया गया। आयोजकों ने इसे भविष्य की चिकित्सा पद्धति बताया, जो आधुनिक जीवनशैली से जुड़े कई रोगों का समाधान प्रदान करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button