NewDelhi News: राममंदिर के दर्शन कराने के लिए कई तरह की व्यवस्था, मनोज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

नई दिल्ली । प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर और राम लला के दर्शनों के लिए प्रदेश सरकार के मंत्रियों व विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविवार को रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहेंगे। सीएम योगी राजकीय विमान से आएंगे। मंत्री व विधायक लखनऊ से 10 लग्जरी बसों से यहां पहुंचेंगे। सभी अतिथि हनुमानगढ़ी भी जाएंगे। हालांकि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ की मौजूदगी में वीवीआईपी मूवमेंट प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर और राम लला के दर्शनों के लिए देश के कोने-कोने से लोग धर्मनगरी जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से रेलगाड़ियां भक्तों को लेकर अयोध्या पहुंच रही हैं। भाजपा ने विशेष रूप से लोगों को राममंदिर के दर्शन कराने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं। इसी क्रम में दिल्ली भाजपा ने भी लोगों को रामलला के दर्शनों की योजना बनाई थी जिसके तहत कल पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने पुरानी दिल्ली रेलवने स्टेशन से एक विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।