Varanàsi : अघोरी पर रेप की कोशिश का आरोप, दीक्षा लेने आई महिला से आश्रम में अश्लीलता और मारपीट

वाराणसी । मामला चौक थाना क्षेत्र की है,दीक्षा के नाम पर एक महिला के साथ अश्लीलता और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाने का चक्कर लगाती रही और बात बिगड़ता देख पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पीड़िता के अनुसार वह अपने पति के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से राजगोपाल मणिकंदन नामक साधु ( कथित अघोरी) से मिली। आरोप है, कि साधु ने अपने आश्रम श्री जय अघोरकाली थिरुकोविल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तमिलनाडु में मुलाकात के लिए बुलाया और ट्रस्ट का मेंबर बनाया। उसके साथ ही दीक्षा देने के लिए काशी के मणिकर्णिका घाट पर दीक्षा देने की बात कही। पीड़िता के अनुसार बीते 23 दिसंबर को वह अपने पति के साथ वाराणसी पहुंची और चौक क्षेत्र के गेस्ट हाउस में रुकी। महिला को साधु मणिकर्णिका घाट के गंगा पार रात में ले जाकर हवन और तंत्र साधना करवाने लगे। ऐसे में पीड़िता ने इस पर नाराजगी जताई, तो उसे आदेश दिया गया कि वह अपने पति को वापस घर (कोलकाता) भेज दें। साधु के आदेश पर पीड़िता का पति अपनी पत्नी को छोड़ घर वापस चला गया। पीड़िता का आरोप है, कि आरोपी साधु के शिष्यों ने पति के जाने के बाद उसे गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया। जहां साधु के साथ उनके कुछ शिष्य भी मौजूद थे जो गांजा पी रहे थे। पीड़िता को भी शिष्यों ने गांजा पीने और खुद को गुरु जी ( आरोपी साधु) को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। पीड़िता के अनुसार 25 दिसंबर की शाम पीड़िता को आरोपी राजगोपाल मणिकंदन ने गेस्ट हाउस के अपने कमरे में पीड़िता के साथ जबरदस्ती की और अश्लीलता करने लगा। पीड़िता का कहना कि उस दिन किसी तरह वह वहां से भाग निकली, लेकिन कुछ दिनों के पश्चात दोबारा आरोपी के शिष्यों ने जबरदस्ती उनके कमरे में उसे पहुंचाया जहां साधु ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए बलात्कार करने की कोशिश किया। पीड़िता का आरोप है, कि सुबह होते ही वह चौक थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत किया, लेकिन वहां मौजूद दरोगा ने उनकी शिकायत के लिए बार बार थाने का चक्कर लगवाया। पीड़िता के अनुसार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई होता न देख सदमे में वह थाना परिसर में चक्कर खाकर गिर गई। थाने से पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया और 1 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान सारी घटना की जानकारी होने पर पीड़िता का पति भी वापस कोलकाता से वाराणसी पहुंच गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भी एनसीआर दर्ज कर लिया। वही पीड़िता के साथ जब गेस्ट हाउस के कमरे में पीड़िता पहुंची तो कुछ लोग वहां पहुंच वीडियो बना कर मामले को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास किया। पीड़िता अब न्याय के लिए कोर्ट के शरण में पहुंच गई है। इस मामले को लेकर दशाश्वमेध क्षेत्र के एसीपी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोलकाता कि रहने वाली महिला ने एक शिकायत चौक थाने में दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने एक अघोरी साधु पर छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास आरोप लगाया है। महिला कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच किया जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है, रिपोर्ट और पीड़ित महिला का बयान दर्ज होने के बाद जो भी अग्रिम कार्रवाई होगी वह विधि के आधार पर किया जाएगा।