Lucknow News: इंडिया गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव सपा , कांग्रेस साथ मिलकर लड़ने की तैयारी जोरों पर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने की तैयारी को लेकर सोमवार को पहली समन्वय बैठक लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर हुई ।
इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा और पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया शामिल हुए, जबकि सपा की तरफ से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक के बाद कहा कि यह पहली बैठक लखनऊ में हुई है। बैठक इसलिए की गई है ताकि हमारे और कांग्रेस के गठबंधन के तहत संगठन और कार्यकर्ताओं का आपस में तालमेल बने। आगामी लोकसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे, दोनों ही दलों के कार्यकर्ता उनका जमीनी स्तर पर सहयोग करेंगे। किसको क्या जिम्मेदारी मिलेगी यह हम दोनो दल मिलकर बहुत जल्द तय कर लेंगे। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि बैठक इस बैठक का उद्देश्य इंडिया गठबंधन के दोनो सहयोगी दल सपा और कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में आपसी समन्वय के विभिन्न बिंदिओ पर चर्चा करना था । जिन 17 लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस चुनाव लडेगी उन क्षेत्रों से सपा की जिला इकाई के अध्यक्षों विधानसभा क्षेत्र की इकाई के अध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया था । अजय राय ने बताया कि बैठक में सपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से परिचय कराया गया और यह तय किया गया कि दोनों दल आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर तक किस तरह आपसी समन्वय कर मैदान में उतरेंगे। बैठक के बाद राय ने कहा कि निश्चित तौर से मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम सब मिलकर पूरी ताकत से ‘इंडिया’ गठबंधन को जिताएंगे। इसके लिए हमें दिन-रात मेहनत करनी पड़ेगी तो हम करेंगे। आप (सपा) जितनी ताकत से हमारे साथ खड़े रहेंगे हम उससे पीछे नहीं रहेंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं।‘इंडिया’ गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। इनमें रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया शामिल हैं।