Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के मौत के दसवें दिन अब्बास अंसारी अपने पिता के कब्र पर जाकर फातिया पढ़ी

गाजीपुर । सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद मऊ से सुभासापा विधायक अब्बास अंसारी अपने पिता मुख्तार अंसारी की मौत के दसवें दिन बुधवार को कब्रिस्तान पर जाकर फातिहा पढ़ी । इस दौरान परिवार और करीबियों से भी मुलाकात की। वहीं, प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहा। ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। मीडिया के करीब जाने पर पाबंदी थी। जगह-जगह पैरामिलिट्री के जवान तैनात थे । मुख्तार अंसारी की मौत के बाद 10वें दिन फातिहा पढ़ने का कार्यक्रम था, जिसके तहत सुबह नगर की सभी मस्जिदों, मदरसों और आवास फाटक में कुरानख्वानी हुई, जिसमें कुरान पढ़ी गई। इसके बाद लोग सांसद अफजाल अंसारी के आवास पर आकर दर्ज कराया कि उनकी मस्जिद या मदरसे में कितना पारा पढ़ा गया। उसके बाद सबको जोड़कर आफ्तारी करने की नमाज पढ़कर लोग कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में गए। जहां परिजनों के साथ अब्बास अंसारी ने भी कब्र पर फातिहा पढ़ी। फातिहा पढ़ने के बाद अब्बास अंसारी गाजीपुर के लिए रवाना हुआ। फातिहा के समय सांसद अफजाल असारी, विधायक सुहैब अंसारी, मुख्तार अंसारी के छोटे पुत्र उमर अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।