Varanasi News: काशी के स्कूली बच्चे अब स्वीडन के कोच से फुटबाल की सीखेंगे बारीकियां

वाराणसी । शासन ने शहर के 5 माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक विदेशी कोच नियुक्त करने का फैसला किया है।जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि भारतीय फुटबाल टीम 1960 से ओलंपिक नहीं खेली है। इस पर विचार करते हुए वाराणसी खेल संघ ने प्रस्ताव बनाकर यूपी सरकार को भेजा था। अब इस पर मुहर लग गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह के अनुसार शहर के पांच स्कूलों में जगतपुर इंटर कॉलेज, महामना इंटर कॉलेज, उदय प्रताप इंटर कॉलेज, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज और विकास इंटर कॉलेज शामिल है। आधुनिक कोच माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को ड्रिबलिंग, टैकलिंग के गुर सिखाने के अलावा डाइट एवं स्टैमिना पर सुझाव देंगे। साथ ही अध्यापकों को भी प्रशिक्षित करेंगे।पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी नूर आलम ने बताया कि सरकार के इस फैसले से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शुरुआत से ही अच्छे माहौल में फुटबाल सीखने का मौका मिलेगा। काशी सहित पूर्वांचल में प्रतिभा की कमी नहीं है। दशकों पहले बेनियाबाग फुटबाल खिलाड़ियों से जाना जाता था।