UP News: शोहदों से तंग आकर दो बहनों ने की आत्महत्या , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

बरेली । शोहदों के चलते दो बहनों के आत्महत्या करने की घटना के बाद पूरा गांव हतप्रभ हैं परिजन कुछ कहने की स्थिति में नहीं है वे गमजदा है मुंह से बोल नही निकल रहे है। लोगो द्वारा पूछने पर बस इतना ही बोले क्या बताए की कैसे घुट घुट कर जी रहे थे हम । बता दे की शोहदे से तंग दो बहनों ने खुदकुशी कर ली। एक का शव फंदे से लटका मिला है, दूसरी का जमीन पर पड़ा मिला है। बड़ी बहन बीए और छोटी कक्षा बारह की छात्रा थी। परिजनों ने बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत नहीं की।दो बहनों के आत्महत्या करने की घटना के बाद पूरा गांव हतप्रभ है।
इधर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।घटना के बाद आईजी डा. राकेश सिंह व अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। फर्श पर मिली डिब्बी को पुलिस ने आयुर्वेदिक दवा बताया। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। माना जा रहा है कि इससे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगेंगे। फील्ड यूनिट ने भी मौके से अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी भी पीड़ित परिवार का दूर का रिश्तेदार है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
आत्महत्या करने वाली दोनों बहनों के अलावा तीन बहनों की शादियां हो चुकी हैं। घटना के समय दोनों भाई व माता-पिता खेत पर गए थे। शाम को घर लौटने पर उन्हें घटना का पता चला। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्सर अश्लील हरकतें करता था। उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। धमकियां देने लगा। इधर, पुलिस की मानें तो आरोपी की लोकेशन दिल्ली में आ रही है।
पुलिस उसकी कॉल डिटेल निकलवा रही है। दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दो सगी बहनों के फंदे पर लटकने की सूचना मिली है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।